राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने अंबुजा सीमेंट की पर्यावरण स्वीकृति रद्द करने की मांग की - हनुमान बेनीवाल न्यूज

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के शून्यकाल में शुक्रवार देर शाम नागौर जिले के मुंडवा में निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सीमेंट कम्पनी ने तथ्यों को छुपाकर गलत रूप से पर्यावरण स्वीकृति ली है जिसको रद्द करना चाहिए.

ambuja cement factory in nagaur,  ambuja cement
लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने अंबुजा सीमेंट की पर्यावरण स्वीकृति रद्द करने की मांग की

By

Published : Feb 13, 2021, 9:42 PM IST

जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा के शून्यकाल में शुक्रवार देर शाम नागौर जिले के मुंडवा में निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सीमेंट कम्पनी ने तथ्यों को छुपाकर गलत रूप से पर्यावरण स्वीकृति ली है जिसको रद्द करना चाहिए.

पढ़ें:राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय भारी उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मामले में उन्होने शिकायत भी की थी. उन्होंने कहा कि 28 सितंबर 2020 को मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन बावजूद उसके अंबुजा सीमेंट कंपनी के प्लांट का निर्माण चल रहा है. बेनीवाल ने कहा कि अंबुजा कंपनी ने मूंडवा के शहरी क्षेत्र से दूर ऐतिहासिक तालाब व पशु-पक्षियों की गलत जानकारी दी.

साथ ही ईआईए की रिपोर्ट के हवाले से सांसद ने बताया कि कंपनी ने कृषि भूमि को बंजर भूमि दर्शाया. साथ ही रेलवे लाइन व राष्ट्रीय राजमार्ग से दूरी को भी गलत प्रदर्शित किया. उन्होंने बताया कि 1981 से सीमेंट प्लांट बनाने के नाम पर किसानों से कम दामों पर जमीन लेकर लैंड बनाया गया. ऐसे में सांसद हनुमान बेनीवाल के वक्तव्य के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्रवाई की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details