राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य सरकार पंजाब सरकार से बात कर नहर में दूषित पानी की आपूर्ति रुकवाए: हनुमान बेनीवाल - इंदिरा गांधी नहर

RLP राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात कर इंदिरा गांधी नहर में दूषित पानी की आपूर्ति रुकवानी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग उठाई है.

Hanuman Beniwal, Jaipur news
हनुमान बेनीवाल ने सरकार से की दूषित पानी रोकने की मांग

By

Published : Jun 8, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर. इंदिरा गांधी नहर में पंजाब की तरफ से आ रहे दूषित पानी के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद ने इस पर तत्काल रोक लगवाने की मांग की है. मंगलवार को हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान की नहरों में पंजाब की तरफ से दूषित पानी आ रहा है.

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर नहरों में दूषित और केमिकल युक्त गंदा पानी डालने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया और लिखा कि इस संबंध में उन्हें तत्काल पंजाब के सीएम से बात कर गंदे पानी की आपूर्ति बंद करवानी चाहिए. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में भी राजस्थान की नहरों में पंजाब से आने वाले पानी में गंदगी व केमिकल के लिए जिम्मेदार औद्योगिक इकाइयों को पाबंद करते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई थी.

हनुमान बेनीवाल का ट्वीट

यह भी पढ़ें.विधायक फंड से फ्रीज की गई राशि होगी बहाल, सरकार के उच्च स्तर पर चल रहा है मंथन

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नहर में केमिकल युक्त गंदा पानी आने से जन स्वास्थ्य और पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. जहां नहरी पानी से सिंचाई होती है. वहां की फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए राजस्थान सरकार को तुरंत प्रभाव से पंजाब सरकार के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करके राजस्थान की नहरों में आने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी की सप्लाई को बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details