जयपुर. इंदिरा गांधी नहर में पंजाब की तरफ से आ रहे दूषित पानी के मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद ने इस पर तत्काल रोक लगवाने की मांग की है. मंगलवार को हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान की नहरों में पंजाब की तरफ से दूषित पानी आ रहा है.
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर नहरों में दूषित और केमिकल युक्त गंदा पानी डालने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया और लिखा कि इस संबंध में उन्हें तत्काल पंजाब के सीएम से बात कर गंदे पानी की आपूर्ति बंद करवानी चाहिए. सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में भी राजस्थान की नहरों में पंजाब से आने वाले पानी में गंदगी व केमिकल के लिए जिम्मेदार औद्योगिक इकाइयों को पाबंद करते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई थी.