राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल को बड़ी राहत, IMCR की कोरोना रिपोर्ट भी आई नेगेटिव - Hanuman Beniwal Corona report comes negetive

हनुमान बेनीवाल ने IMCR में अपनी कोरोना जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जांच लोकसभा में ही करवाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर साझा की है.

Hanuman Beniwal Corona report comes negetive
हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Sep 20, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 3:13 PM IST

जयपुर. नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल उनके समर्थकों ने एक बार फिर राहत की सांस ली है. हनुमान बेनीवाल ने आईएमसीआर में अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जांच लोकसभा में ही करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर साझा की है.

हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

फिलहाल हनुमान बेनीवाल दिल्ली में ही हैं और संभवत: अब संसद की कार्यवाही में भी वे शामिल हो पाएंगे. इससे पहले जब लोकसभा का सत्र शुरू हुआ था, तब उन्होंने संसद परिसर में ही अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी, जो पॉजिटिव आई थी. उसके बाद बेनीवाल ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज और फिर एक निजी लैब में भी अपनी कोरोना करवाई, लेकिन इन दोनों ही स्थानों पर हनुमान बेनीवाल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद अब उनका लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है.

पढ़ें:राजस्थान के 11 जिलों में धारा 144 लागू, अब कृषि अध्यादेशों के खिलाफ कांग्रेस का होगा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

जिसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह भी किया था कि वे इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएं, क्योंकि संसद परिसर में उनकी जांच रिपोर्ट और जयपुर में कराई गई जांच रिपोर्ट में अंतर आना अपने आप में गंभीर मामला है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details