जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर भाजपा के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल की भी राय सामने आ गई है. बेनीवाल ने खुद की राय के बजाए ट्विटर का इस्तेमाल कर आम जनता की राय मांगी थी, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.
गहलोत सरकार के 1 साल पर हनुमान बेनीवाल का सोशल मीडिया पर आंकलन, जानें क्या आए रिएक्शन - Hanuman Beniwal News
प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए आम जनता से राय मांगी थी. जिसमें जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.
हनुमान बेनीवाल
हालांकि, ट्विटर पर इस पोल में शामिल होने वाले अधिकतर वे लोग ही थे, जो खुद हनुमान बेनीवाल या उनकी पार्टी आरएलपी के फॉलोअर्स हैं. बेनीवाल ने जिस आंकलन के लिए ट्विटर पर पोल कराया उसमें उन्हीं की विचारधारा वाले लोगों ने अपनी राय ज्यादा रखी है.
ऐसे में आरएलपी संयोजक के इस पोल के आंकलन को केवल सियासी ही माना जा सकता है. लेकिन सियासत में बेनीवाल इसे भी भुनाने में जुटे हैं. हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर पर 11 दिसंबर को ये पोल शुरू किया था.