जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय (Rashtriya Loktantrik Party) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नववर्ष शुभकामना संदेश में कहा कि कोरोना खत्म होने पर वे एक बड़े जन आंदोलन का आगाज जोधपुर से करेंगे. साथ ही उन्होंने नए साल में युवाओं और किसानों के जीवन में नई खुशियों की भी कामना की है.
बेनीवाल ने आज एक वीडियो जारी कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेश और देश के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया साल मंगलमय हो. विशेष रूप से किसानों और नौजवानों के लिए नया साल नई खुशियां लेकर आए. राजस्थान के नौजवान लंबे समय से रोजगार संबंधी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जयपुर के शहीद स्मारक पर विभिन्न संगठनों के युवा अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बेनीवाल ने कहा- जोधपुर से शुरू करेंगे जन आंदोलन पढ़ें:Unique farewell to Bhilwara Teacher: 20 साल स्कूल में सेवा देने पर हाथी पर बिठाकर दी विदाई
उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराध चिंता का विषय है. महिला अपराध के मामले में प्रदेश पहले पायदान पर है. जो चिंता का विषय है. नए साल के मौके पर हम सब अपने प्रदेश को बेहतर बनाने का संकल्प लें.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जो देश और प्रदेश में दो साल से फैली है. नए साल में उसके खात्मे की वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. इससे लाखों लोगों ने अपनों को खोया है.
पढ़ें:REET 2021: रीट परीक्षा में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग, नए साल के पहले दिन सीएम गहलोत के खिलाफ बेरोजगारों का प्रदर्शन
बेनीवाल ने कहा कि कोरोना के खात्मे के बाद वे जोधपुर से बड़े जन आंदोलन का आगाज करेंगे. नए साल में सभी नए राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का निर्माण हुआ है. उन्हें लेकर वे आज भी प्रतिबद्ध हैं.