जयपुर.नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल अब भगवंत मान को लेकर (Hanuman Benival tweet on Bhagwant man) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर मान की ताजपोशी के 2 दिन पहले बेनीवाल ने संसद में उनसे मुलाकात की थी. भगवंत मान यहां सांसद पद से अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे थे. इस मुलाकात को लेकर अब सोशल मीडिया पर बेनीवाल के यू-टर्न को लेकर चर्चा होने लगी है.
साल 2019 में जब संसद में भगवंत मान ने हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की थी तो उन्होंने मजाकिया लहजे में भगवंत मान को जो कुछ कहा था, बीते दिनों वह पंजाब में आप की रिकॉर्ड जीत के बाद राजस्थान की सुर्खियों में शुमार रहा था. बीते सोमवार को हनुमान बेनीवाल ने भगवंत मान से जब मुलाकात की थी तो उसकी कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर साझा करते हुए बेनीवाल ने लिखा कि 14 मार्च को लोकसभा परिसर में मेरे मित्र भगवंत मान से मुलाकात हुई थी. मैंने उन्हें पंजाब में जीत और मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी को लेकर बधाई दी. इस दौरान मान से बेनीवाल ने अपनी लंबी मुलाकात का भी जिक्र भी किया.