जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल से बचाव के लिए प्रधानमंत्री की अपील के बाद भाजपा से जुड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में निर्धन और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाए हुए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
खास बात यह है इस दौरान चतुर्वेदी ना तो कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज लेकर साथ चल रहे हैं और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर यह भोजन वितरित करवा रहे हैं. बल्कि पहले निर्धन और गरीब व्यक्तियों को चिन्हित किया जाता है और फिर उनके घर के आसपास पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.
पढ़ेंःराजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
कच्चा राशन नहीं बल्कि पका हुआ भोजन, लेकिन क्यों...
अरुण चतुर्वेदी भाजपा और कांग्रेस के अन्य नेताओं की तरह राशन का कच्चा सामान वितरित नहीं करवा रहे, बल्कि बना हुआ भोजन ही तैयार करवा कर वितरण करवा रहे हैं. इसके पीछे उनका मकसद कच्चा राशन सामान की चोरी और गड़बड़ी रोकना है.
दरअसल, आपदा की इस घड़ी में भी कुछ लोग निशुल्क वितरित किया जा रहा रसोई का कच्चा सामान लेकर अपने घर में जमा कर लेते हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों तक यह सहायता नहीं पहुंच पाती है. यही कारण है कि चतुर्वेदी ने हलवाई बैठा कर सुबह शाम का भोजन तैयार करवाना शुरू किया है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
साथ ही कार्यकर्ताओं की मदद से उसकी पैकेजिंग हुई और जरूरतमंद लोगों के घरों और इलाकों में पहुंचकर उसका वितरण शुरू करवाया गया. इससे पहले चतुर्वेदी ने स्वयं और कार्यकर्ताओं की मदद से क्षेत्र में सैनिटाइजर की मशीनें और केमिकल की व्यवस्था करवाई ताकि जिन इलाकों में सरकारी स्तर पर यह काम नहीं हो रहा वहां भी हो सके.