जयपुरः महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का बीड़ा अब लघु उद्योग भारती ने उठाया है. वर्तमान समय में हस्तशिल्प हाशिए पर जा रहा है और मशीनों की तकनीक बढ़ती जा रही है. ऐसी परिस्थिति में कुटीर उद्योगों के जरिए हस्तशिल्प को आगे लाने का जिम्मा उठाया है. लघु उद्योग भारती की तरफ से इसी सिलसिले में अलग-अलग स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हर क्षेत्र से जुड़े कामगार इस दिशा में प्रेरित होकर कला को आगे बढ़ा सकें.
पढ़े-पेपर लीक का परीक्षा परिणाम से नहीं लेना-देना, अलवर में एक केंद्र के अभ्यर्थियों की कराई जाएगी दोबारा परीक्षा - डोटासरा
महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर तक जवाहर कला केंद्र में किया जाएगा. महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी भाग लेंगी. महिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं नेशनल एमएसएमई बोर्ड की सदस्य अंजू सिंह ने बताया ईपीसीएच, एमएसएमई, स्किल डेवलपमेंट, सिडबी और काजरी जैसे संस्थान हमारे साथ जुड़े हुए हैं.
जवाहर कला केंद्र में 8 अक्टूबर से हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रदर्शनी के दौरान ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे
प्रदर्शनी के दौरान ट्रेनिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि महिलाएं अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं. इस संबंध में भी उनको ट्रेनिंग दी जाएगी. एमएसएमई पोर्टल पर भी यह कार्यक्रम रजिस्टर्ड किया गया है. महिलाओं को उनकी स्टाल का खर्चा भी रिफंड किया जाएगा. अंजू सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से भी हमें सपोर्ट मिला है. संगठन एवं सरकार का यही उद्देश्य है कि महिलाओं को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर मिले.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महिला उद्यमियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए महिला उद्यमी अपने उत्पाद भी बेच सकेंगी.
पढ़ें-वसुंधरा समर्थक नेता के जन्मदिन का ये होर्डिंग बना चर्चा का विषय...जानिए क्यों ?
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहेगा
सुनीता शर्मा ने कहा कि जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा की हस्तशिल्प महिला उद्यमी भी इस प्रदर्शनी में शिरकत करेंगी. जिसमें महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है. राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग भी इस कार्यक्रम में सहयोगी है. प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण में फैशन शो रहेगा. जिसमें आर्टिफिशियल सिल्वर ज्वेलरी प्रदर्शित की जाएगी.
कजरी इंस्टिट्यूट के पोषण से भरपूर बाजरे के बिस्कुट और कुरकुरे को बनाने का प्रदर्शन भी होगा. स्वयं सिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी में घरेलू उत्पाद आचार, पापड़, मसाले, गृह सज्जा, हैंडीक्राफ्ट आइटम, जूतियां, इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड, ओलिव टी, डिजाइनर सूट, साड़ी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ त्योहारी सीजन से जुड़े उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे.