जयपुर. देशभर के हस्तशिल्पी अपने हैंडमेड प्रोडक्ट को सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 2021 में डिस्प्ले कर रहे हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस फेयर में बेजोड़ कलाकृतियां, कलरफुल परिधान सहित कई प्रोडक्ट के स्टाल लगाए गए हैं, जो शहरवासियों व टूरिस्ट को राज्य सहित देशभर के दस्तकारों की रचनात्मक कला देखने को मिल रही है.
पढ़ेंःवसुंधरा राजे का अलग कार्यक्रम करना पार्टी में दो फाड़ होना नहीं हैः अविनाश राय खन्ना
कोरोना काल के बाद एक बार फिर से कला के कद्रदान दस्तकारों और हस्तशिल्पियों की हौसला अफजाई करने लगे है. फेयर में देश के विभिन्न अंचलों और राज्यों के हस्तशिल्पी की स्टाल लगाई गई है. इन स्टॉल्स पर विभिन्न प्रकार के हस्तकला, हस्तशिल्प सहित अनेक कलात्मक उत्पाद उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.