जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोने और हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी गई है. लेकिन लोगों को ना तो ये जानकारी है कि हैंड सैनिटाइजर हाथों का कब और कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ एसके भंडारी ने दिया SumanK और SumanKT फार्मूला.
हाथों को सैनिटाइज करने का फार्मूला वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सभी को घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. लेकिन इसके चलते लोगों के मन में ये सवाल बना रहता है कि हैंड सैनिटाइजर कितनी देर तक हमारे हाथों पर काम कर सकता है. इसे कब-कब और कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ये सवाल बहुत आम है, लेकिन संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए बहुत ही जरूरी है.
SumanK और SumanKT फार्मूला पढ़ें-बड़े आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद भी जनता को तत्काल राहत का रहेगा इंतजारः प्रो. जेपी यादव
क्या है हाथ सैनिटाइज करने का फॉर्मूलाः
इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए ईटीवी भारत हेल्थ एक्सपर्ट डॉ एसके भंडारी के पास पहुंचा. उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने पर हाथों को सैनिटाइज करते रहना चाहिए. ये वायरस से बचाने में मददगार हो सकता है. इस्तेमाल किए जाने वाला हैंड सैनिटाइजर अल्कोहल बेस्ट होना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि हैंड सैनिटाइजर एक सुविधाजनक विकल्प है, जो हाथों पर मौजूद सभी कीटाणुओं को उसी समय मार देता है. लेकिन आपके हाथ कितनी देर तक सुरक्षित रहेंगे ये आपके द्वारा किसी संक्रमित चीज को छूने पर निर्भर करता है.
- S - सीधे हाथ
- U - उल्टे हाथ
- M - मुट्ठी
- A - अगूंठा
- N - नाखून
- K - कलाई
वहीं, डॉ एसके भंडारी ने हैंड सैनिटाइजर करने का SumanK और SumanKT फार्मूला भी दिया. डॉक्टर भंडारी ने बताया कि हाथों में पर्याप्त सैनिटाइजर लेकर SumanK फार्मूले से हाथों को साफ करें और उसके बाद SumanK फार्मूले को दोहराते हुए, हाथों को आपस में T - टाइट जोड़ें. इसे SumanKT फार्मूला नाम दिया. इस काम में तकरीबन 40 से 45 सेकंड का समय लगेगा.
उन्होंने 1 से 2 घंटे के बीच में एक बार हाथों को सैनिटाइज करने को पर्याप्त बताया. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों को बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने से एलर्जी या खुजली जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. लेकिन 99 फीसदी लोगों पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ेगा.