जयपुर. प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में ओलावृष्टि और बूंदाबांदी को लेकर बुधवार को चेतावनी जारी की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी हुई तो वहीं बीकानेर के नोखा में दोपहर बाद तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले भी गिरे.
थोड़ी ही देर में वहां ओलों की चादर भी बिछ गई थी. वहीं नागौर में भी ओले गिरे. प्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरने और बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी का असर भी एकदम से बढ़ गया. सर्द हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी. बीकानेर जिले में सुबह 9 बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ. जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही.
यह भी पढ़ें : मौसम का बदला मिजाज, नागौर के गांवों में कश्मीर-शिमला जैसा नजारा
वहीं बीते दिन प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में रात का औसतन तापमान 10 डिग्री के ऊपर भी पहुंच गया है तो वही इसके साथ ही बीकानेर में 2 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं चूरू में 5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.