जयपुर.प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है. बीते दिन रविवार को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. हालांकि, जयपुर में कोहरे का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. सुबह करीब 10 बजे विजिबिलिटी 1400 मीटर बताई गई.
वहीं प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर सहित कई जिलों में भी घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की गति भी काफी धीमी नजर आई. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बर्फबारी के चलते राज्य में अब तेज ठंडक पड़ रही है. साथ ही तेज शीतलहर का दौर भी अब शुरू हो गया है.
एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान रहा 10 डिग्री के नीचे
प्रदेश में शीतलहर जारी है. अब कोहरे में नमी में हवा नस्तर सी चुभ रही है. बीती रात सबसे कम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान माउंट आबू में 3 डिग्री दर्ज किया गया है. शुक्रवार रात को माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था.