जयपुर.साल 2020 के पवित्र सफर हज के लिए जाने वाले हज यात्रियों के लिए पिछले 2 महीने में हज के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की तिथि को दो बार बढ़ा दिया गया है. अब 17 दिसंबर तक कोई भी ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय हज कमेटी की वेबसाइट पर कर सकता है.
हालांकि तिथि में 2 बार बढ़ोतरी तो कर दी गई, लेकिन अब तक आवेदन करने वालों का कारवां नहीं बढ़ पाया है. यही वजह है, कि पिछले 6 बरस में इस बार काफी ज्यादा हज के ऑनलाइन आवेदन करने वालों में कमी आई है.
बता दें कि अब तक 75 सौ के करीब ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रदेशभर से केंद्रीय हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अब 10 दिन और बाकी बचे हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा अंदाजा भी लगाया जाए तो 1500 के करीब ही ओर ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ढाई महीने में 9 हजार के करीब ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. वहीं अब कुछ निजी संस्थाएं भी हज कमेटी के कुछ फैसलों के विरोध में उतर चुकी है और जमकर हज कमेटी का विरोध किया जा रहा है.