राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हजयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदनों की 2 बार बढ़ाई गई तारीख, फिर भी फिसड्डी - दो बार बढ़ी हज यात्रा की तिथि

दो बार तिथि तो बढ़ा दी, लेकिन नहीं बढ़ा हज आवेदन करने वालों का कारवां पिछले 6 साल में इस बार अब तक सबसे कम ऑनलाइन आवेदन आए. ऐसे में इस बार 5 दिसंबर तक 75 सौ के करीब आवेदन आए हैं. ऐसे में 17 दिसंबर तक हज जाने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.

दो बार बढ़ी हज यात्रा की तिथि, Haj pilgrimage date increased twice
हजयात्रा के ऑनलाइन आवेदनों की 2 बार बढ़ाई तिथि

By

Published : Dec 7, 2019, 1:43 PM IST

जयपुर.साल 2020 के पवित्र सफर हज के लिए जाने वाले हज यात्रियों के लिए पिछले 2 महीने में हज के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की तिथि को दो बार बढ़ा दिया गया है. अब 17 दिसंबर तक कोई भी ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय हज कमेटी की वेबसाइट पर कर सकता है.

हालांकि तिथि में 2 बार बढ़ोतरी तो कर दी गई, लेकिन अब तक आवेदन करने वालों का कारवां नहीं बढ़ पाया है. यही वजह है, कि पिछले 6 बरस में इस बार काफी ज्यादा हज के ऑनलाइन आवेदन करने वालों में कमी आई है.

हजयात्रा के ऑनलाइन आवेदनों की 2 बार बढ़ाई गई तिथि...

बता दें कि अब तक 75 सौ के करीब ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रदेशभर से केंद्रीय हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अब 10 दिन और बाकी बचे हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा अंदाजा भी लगाया जाए तो 1500 के करीब ही ओर ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ढाई महीने में 9 हजार के करीब ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. वहीं अब कुछ निजी संस्थाएं भी हज कमेटी के कुछ फैसलों के विरोध में उतर चुकी है और जमकर हज कमेटी का विरोध किया जा रहा है.

इन सालों में इतने आवेदन आए...

  • 2015 में 16 हजार 5 सौ 19 आवेदन
  • 2016 में 16 हजार 8 सौ 93 आवेदन
  • 2017 में 17 हजार 7 सौ 96 आवेदन
  • 2018 में 14 हजार 4 सौ 20 आवेदन
  • 2019 में 10 हजार 8 सौ 12 आवेदन

पढ़ेंः घूंघट प्रथा ससुराल पक्ष की देन है, अपनी बेटी जैसे बहू को भी स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार दें : मंत्री भूपेश

वहीं 2020 में 5 दिसंबर तक 75 सौ के करीब आवेदन आए हैं. ऐसे में 17 दिसंबर तक हज जाने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से पिछले 6 बरस में किए गए है. आवेदनों के बारे में तमाम आंकड़ा मीडिया को दिया गया और यह बताया गया कि जो 4 साल वाला नियम था उसमें बदलाव करने के बाद हज कमेटी केवल मुस्लिम समाज को लूटने का काम कर रही है. हम केंद्रीय हज कमेटी से यह मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस बारे में फैसला ले और उसी नियम को दोबारा से शुरू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details