जयपुर.साल 2020 में हज पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. इस बार फार्म पूरी तरह से भरे जाएंगे. प्रकिया के तहत पैसे जमा कराने और कागजात को वेरिफिकेशन कराने तक सभी प्रक्रिया केंद्रीय हज कमेटी की ओर से ऑनलाइन की गई है.
हज के सफर पर जाने वाले यात्री आगामी 1 महीने तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने की वजह से अब हज कमेटी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
वहीं राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से राजधानी जयपुर के रामगंज चौपड़ पर एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप का उद्घाटन सुबह 9 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से किया गया. यह कैंप शाम को 5 बजे तक चलेगा. कैंप के जरिए आवेदन करने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां पर पहुंच रहे हैं.