जयपुर. हज यात्रा 2020 की मुकद्दस यात्रा के लिए जाने वाले मुसाफिरों के लिए खुशी की खबर है. इस सिलसिले में शनिवार को राजस्थान प्रदेश से इस बार हज 2020 के कौन-कौन यात्री हज के मुकद्दस सफर के लिए जाएंगे, इसका फैसला हुआ. वहीं इस फैसले में 20 जिलों का कुर्रा निकाला गया.
हज कुर्रह में निकला 20 जिलों के यात्रियों का नाम राजस्थान सचिवालय में इसके लिए कुर्रा निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत के साथ हुई. राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बटन दबाकर कुर्रा निकाला. सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा निकाला गया. इस कुर्रा में अजमेर जिले के कवर नंबर rjf-795-2-0 का कुर्रा निकला गया.
पढ़ेंः Special: बालोतरा पहुंचीं नीतू चोपड़ा का स्वागत, स्कूटी पर भारत यात्रा कर राजस्थान बुुक में रिकॉर्ड दर्ज कराया
इस दौरान मंत्री ने इस बार हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों और सबसे पहले कुर्रा में निकलने वाले परिवार को मुबारकबाद बाद दी. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी पूरे भारत से राजस्थान में से सबसे ज्यादा हज यात्री गए थे और इस बार भी एक नया इतिहास रचा जाएगा.
वहीं इस मौके पर राजस्थान हज कमेटी के प्रशासक जमील अहमद, हज कमेटी महमूद खान, आसिफ हमजा, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन सहित अलग-अलग जिलों से आए हुए जिम्मेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
पढ़ेंः मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण
एक नजर में 2020 का सफर
- इस बार पूरे राजस्थान से 8 हजार 2 सौ 41 आवेदन आए
- इसमें राजस्थान को कुल सीटें 5 हजार 3 सौ 59 मिली है
- इसमें रिजर्व सीट 580 है
- बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं की संख्या 30 है
इसलिए जिन सीटों के लिए कुर्रा निकाला गया है, वो 7 हजार 6 सौ 31 है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कम आवेदन आने की वजह से जिन-जिन लोगों ने आवेदन किया है. उन तमाम लोगों का नंबर मुकद्दस सफर हज के लिए आ सकता है.