राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग, अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिखा पत्र - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

प्रदेश भर में चल रही राजनीति घमासान के बीच अब राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. मंत्री मोहम्मद ने मांग की है कि उन तमाम लोगों को रिजर्व कैटेगरी में रखा जाए और 2021 में हज के मुकद्दस सफर पर भेजा जाए.

Minority Minister Saleh Mohammed, jaipur news
हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग

By

Published : Jul 21, 2020, 9:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में चल रही राजनीति घमासान के बीच अब राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. मुख्तार अब्बास नकवी को लिखे गए पत्र में राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 2020 में जो यात्री हज के मुकद्दस सफर पर नहीं जा पाए थे, उन तमाम लोगों को रिजर्व कैटेगरी में रखा जाए और 2021 में हज के मुकद्दस सफर पर भेजा जाए.

हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग

मंत्री सालेह मोहम्मद ने यह बड़ी मांग की है कि 2021 में हज की लॉटरी भी नहीं निकाली जाए. मंत्री मोहम्मद की तरफ से लिखे गए पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि हमारी जो मांग है उसको तवज्जों दी जाए और केंद्रीय हज कमेटी को यह गाइड किया जाए कि वह जल्द से जल्द इस बात का एलान करें कि 2021 में हज की लॉटरी नहीं निकाली जाएगी.

पढ़ेंःगहलोत कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, पर्यटन इकाइयों को मिलेगी 1 साल की छूट

बता दें कि प्रदेश में राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी समेत अन्य मुस्लिम संस्थाओ की ओर यह मांग की जा रही थी कि हज 2021 की लॉटरी नहीं निकाली जाए. बल्कि जिन लोगों का हज 2020 में नंबर आया है, उन्हीं लोगों को 2021 में हज पर भेजा जाए. इसी मांग को लेकर राजस्थान हज हाउस में प्रदर्शन भी पिछले दिनों किया गया था. इसके मद्देनजर अब अल्पसंख्यक मामलात मंत्री की तरफ से यह पत्र भी लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details