राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शून्यकाल में गूंजा सुकेत गैंगरेप मामला, हाड़ौती के भाजपा विधायकों ने सदन में किया हंगामा - Suket gang rape case

झालावाड़ के सुकेत में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले पर सदन में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले पर बोलने का मौका शून्यकाल में विधायक मदन दिलावर को मिला, लेकिन हाड़ौती से आने वाले भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करते हुए अपना भी विरोध जताया. हालांकि, बाद में आसन पर मौजूद सभापति डॉ. जितेंद्र सिंह के निर्देश पर वेल में हंगामा कर रहे विधायक अपनी सीटों पर चले गए.

सदन में उठा सुकेत गैंगरेप मामला, Rajasthan Legislative Assembly Proceedings
सदन में उठा सुकेत गैंगरेप मामला

By

Published : Mar 19, 2021, 3:32 PM IST

जयपुर. झालावाड़ के सुकेत में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले पर सदन में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले पर बोलने का मौका शून्यकाल में विधायक मदन दिलावर को मिला, लेकिन हाड़ौती से आने वाले भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करते हुए अपना भी विरोध जताया. हालांकि, बाद में आसन पर मौजूद सभापति डॉ. जितेंद्र सिंह के निर्देश पर वेल में हंगामा कर रहे विधायक अपनी सीटों पर चले गए.

सदन में बोले मदन दिलावर

दिलावर ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए यह मामला उठाते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा गैंगरेप सुकेत में एक नाबालिग के साथ हुआ है. दिलावर ने कहा कि दलित युवती के साथ 40 लोगों ने गैंगरेप किया, लेकिन शर्म की बात यह है कि अभी तक सभी दरिंदों को पकड़ा नहीं गया है. दिलावर ने कहा कि जिन घरों में दुष्कर्म हुआ उन परिवारों को भी पुलिस ने अब तक नहीं पकड़ा है. अब तक इस मामले में 28 लोग ही पकड़े गए हैं. दिलावर के अनुसार 9 दिन तक दुष्कर्म होना सामान्य घटना नहीं है. मदन दिलावर ने इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और कहा की ये महिला अपनी मां के साथ थाने में गई, तो मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि डराया और धमकाया गया, लेकिन बाद में डीएसपी ने मामला दर्ज करवाया.

सदन में उठा सुकेत गैंगरेप मामला

यह भी पढ़ेंःपुस्तक विवाद पर देवनानी बोले- जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे, सदन में होनी चाहिए चर्चा

रामगंजमंडी में सैकड़ों महिलाएं दुष्कर्म पीड़ित

दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी क्षेत्र में सैंकड़ों महिलाएं दुष्कर्म पीड़ित हैं और सैंकड़ों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है. दिलावर ने यह भी कहा कि अगर छानबीन कराएंगे तो सामने आ जाएगा कि इनके मामले दर्ज भी नहीं हुए.

दिलावर के इस कथन पर भड़क गए स्पीकर जोशी

दिलावर ने स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए एक जाति विशेष का नाम लिया, इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैंने नेता प्रतिपक्ष के कहने पर दिलावर को बोलने के लिए अलाउ किया, लेकिन जिस प्रकार से बोल रहे हैं वह गलत है, मैं सदन में यह बर्दाश्त नहीं करूंगा और सदन को टोलरेट नहीं होने दूंगा. जोशी ने दिलावर से कहा कि सदन को आपकी भावना समझ में आ गई है और पीड़िता को संरक्षण दिलवाने की बात सरकार तक पहुंच गई है.

हाड़ौती के विधायकों ने भी किया हंगामा

मदन दिलावर जब सुकेत की इस घटना के बारे में बोल रहे थे तब हाड़ौती से आने वाले अन्य विधायकों ने भी बोलने की कोशिश की, लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें अलाऊ नहीं किया, लेकिन जब अगला नंबर भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल का आया और आसन पर सभापति जितेंद्र सिंह आए तो फिर सूर्यकांता व्यास के बोलने के साथ ही विधायक संदीप शर्मा ने हाथों में परिचय लेकर नाबालिक बच्ची के साथ देह शोषण का मामला उठाया और बोलने लगे कि उसे कैद में रखा गया, शर्मा के साथ ही विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और चंद्रकांता मेघवाल ने भी यही मामला उठाते हुए अपनी अपनी सीट से खड़े हो गए और कुछ ही देर में यह वेल में भी आ गए और हंगामा करने लगे, हालांकि तब सभापति और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के कहने पर मामला शांत हुआ और यह तमाम विधायक अपनी सीट पर गए.

यह भी पढ़ेंःविवादित किताब पर लाहोटी बोले- सदन में होनी चाहिए 'इस्लामिक आतंकवाद' पर बहस

राठौड़ को नेता ही नहीं मानते विधायकः डोटासरा

विधायकों के हंगामा करने पर सदन में मौजूद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से कहा कि राठौड़ साहब यह विधायक तो आप को नेता मानते ही नहीं, यही कारण है कि आप के कहने पर अपनी सीटों पर नहीं जा रहे, इतने में आसन पर मौजूद सभापति जितेंद्र सिंह ने कहा कि नहीं राठौर साहब को यह अपना नेता मानते हैं, तभी तो अब अपनी सीटों पर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details