जयपुर.बालक की करंट से मौत मामले में ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार को अल्टीमेटम दिया है. आहूजा ने कहा है कि मृतक के परिजनों को नगर निगम और सरकार 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दे, वरना 10 दिन बाद नगर निगम सीईओ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएगा.
ज्ञानदेव आहूजा (Gyan Dev Ahuja) सिंधी समाज से आते हैं और जिस बालक की मौत हुई थी वह भी सिंधी समाज से है. यही कारण है कि अब इस मसले पर ज्ञानदेव आहूजा ने मोर्चा संभाल लिया है. जयपुर में भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जब आकाशीय बिजली गिरने से आमेर इलाके (Amer in Jaipur) में लोगों की मौत हुई तब मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) जी ने तुरंत 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा कर दी, क्योंकि तब मामला तुष्टिकरण का था. लेकिन इस मसले पर सरकार और नगर निगम प्रशासन दोनों ही ध्यान नहीं दे रहा.