जयपुर. पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को लेकर (BJP Leader Ahuja on Vasundhara Raje) बड़ा बयान दिया है. आहूजा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राजे राजस्थान की वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह, सोच व विचार त्याग दें और केंद्र में कोई बड़ा पद लेने या मंत्री बनने का प्रयास करें.
ज्ञानदेव आहूजा ने एक बयान जारी कर यह बात कही. आहूजा ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे के समर्थकों से भी ये निवेदन करना चाहूंगा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री को वापस मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम की बजाय किसी नए व्यक्ति या नेता को यह चांस दें. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद और मनभेद न होकर सभी एकजुट हों और अगली बार कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ने का काम करें.
आहूजा ने अपने इस बयान के अंत में फिर से वसुंधरा राजे से आग्रह किया कि वे वापस मुख्यमंत्री बनने का मोह (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) त्याग किसी नए व्यक्ति को मौका दें. इससे पहले भी ज्ञानदेव आहूजा वसुंधरा राजे को लेकर इस प्रकार का बयान दे चुके हैं.