राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्या मामले में फरार आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - Gurugram crime news

गुरुग्राम के बिलासपुर में ताइक्वांडो महिला खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शादी से इंकार करने पर युवती को उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गुरुग्राम बिलासपुर ताइक्वांडो महिला खिलाड़ी हत्या केस  ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्या मामला गुरुग्राम  गुरुग्राम न्यूज  taekwondo player murder accused arrested Gurugram  taekwondo player murder case Gurugram  Gurugram crime news  Gurugram news
हत्या मामले में फरार आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 10:58 PM IST

गुरुग्राम/जयपुर.ताईक्वांडों खिलाड़ी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोमवीर को राजस्थान के दोसा से गिरफ्तार कर लिया है. 12 नवंबर 2019 को सोमवीर ने ताईक्वांडों महिला खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हत्या मामले में फरार आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

दरअसल गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके में 12 नवंबर 2019 को ताईक्वांडो महिला खिलाडी की हत्या उसी के साथी ने गोली मारकर कर दी थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. 25 वर्षीय सरीता ताईक्वांडो की खिलाड़ी थी. सरीता अक्सर दूसरे राज्यों में भी खेलने जाती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती सोमवीर नाम के कुश्ती खिलाड़ी से हुई.

सोमवीर लगातार सरीता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन सरीता और सरीता का परिवार इस बात को लगातार विरोध कर रहे थे. परिवार के विरोध के बाद 12 नवंबर को सोमवीर ने सरीता के घर जाकर उसकी मां के सामने उसे गोली मार दी. जिसके बाद सरीता की अस्पताल में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:बांसवाड़ाः संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की हॉस्पिटल में मौत, मां ने गैंगरेप और हत्या का रिपोर्ट कराया दर्ज

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को चकमा देकर आरोपी राजस्थान में छुपा हुआ था. आरोपी की तलाश में जुटी टीम को इस बात पता चला तो पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी सोमवीर से पूछताछ की जा रही है कि सरीता की हत्या में प्रयोग की गई बंदूक कहां है.

आरोपी पर हैं पांच मामले दर्ज

प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इसके अलावा आरोपी सोमवीर के खिलाफ एक मामला और दर्ज है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कापड़ीवास से एक मोबाईल फोन छीना था. मोबाईल छीनने के संबंध में थाना धारूहेड़ा में पहले से ही अभियोग भी अंकित है. इस छीने हुए मोबाईल फोन का प्रयोग करके इसने दिनांक 26.09.2020 को बिलासपुर में एक दुकानदार (मोबाईल फोन्स की दुकान) बलवान सिंह से 50 लाख रुपयों की मांग की थी व रुपए ना देने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में केस दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details