राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा महापर्व पर गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में सेना के जवानों के लिए दी गई विशेष आहुतियां - rajasthan

गुरु पूर्णिमा महापर्व गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. महायज्ञ के अंतर्गत सेना के जवानों और पीड़ित मानवता के उद्धार के लिए विशिष्ट मंत्रों से विशेष आहुतियां अर्पित की गई. साथ ही प्रदेशभर में पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यों में जुटने का आह्वान भी हुआ.

गुरु पूर्णिमा महापर्व पर सेना के जवानों के लिए दी गई विशेष आहुतियां

By

Published : Jul 17, 2019, 11:31 AM IST

जयपुर.राजधानी में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गुरु शिष्य परंपरा का महापर्व गुरु पूर्णिमा गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. बड़ी संख्या में गायत्री परिजनों ने शक्तिपीठ के गुरुसत्ता के समाधि स्थल पर प्रज्ञा और सजल श्रद्धा पर आस्था के पुष्प अर्पित कर नमन किया.

गुरु पूर्णिमा महापर्व पर सेना के जवानों के लिए दी गई विशेष आहुतियां

इस मौके पर 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुति अर्पित की गई. अखिल गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी अंबिका प्रसाद ने कहा कि गुरु पूर्णिमा संकल्प पर्व है. ऐसे में सबको अपनी समर्थ गुरु सत्ता के कार्य को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने गृह गायत्री यज्ञ,पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यों में जुटने का आह्वान किया. इससे पूर्व वेदमाता गायत्री, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य
गुरु माता वंदना भगवती का पुष्पोचार पूजन किया गया.

महायज्ञ के अंतर्गत सेना के जवानों और पीड़ित मानवता के उद्धार के लिए विशिष्ट मंत्रों से विशेष आहुतियां भी अर्पित की गई. इस मौके पर गुरु वंदना के माध्यम से शिशु में गुरु भक्ति का संचार भी किया गया और पुंसवन, नामकरण, यज्ञपवित्र संस्कार भी कराए गए. साथ ही बड़ी संख्या में नए लोगों ने दीक्षा ग्रहण करके गायत्री परिवार की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. साथ ही श्रद्धालुओं ने एक बुराई छोड़ने और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details