जयपुर. आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि पर हर साल की भांति इस बार भी गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार गुरु और शिष्य का ये रिश्ता ऑनलाइन हो चला है. छोटी काशी जयपुर में गुरु पूर्णिमा के दिन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से विशेष आयोजन कर गुरु के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है.
लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार सभी जगह पर सामूहिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में आजकल डिजिटल क्रांति के चलते गुरु पूर्णिमा पर्व भी ऑनलाइन ही मनाया गया. अधिकतर जगहों पर लोग ऑनलाइन गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, कई जगहों पर गुरु वेबिनार के जरिए शिष्यों को आशीर्वाद देते नजर आए. ये लगातार तीसरा साल है जब गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है, लेकिन इस बार गुरु पूर्णिमा पूरी तरह से डिजिटल पर्व की तरह मनाई जा रही है.
पढ़ेंःगांधीवादी चिंतकों, विचारकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से राजस्थान को गांधीमय बनाएंगे : गहलोत