राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु नानकदेवजी की जयंती सोमवार को...गुरुद्वारों में नहीं होंगे विशेष आयोजन

कार्तिक मास की पूर्णिमा यानी गुरू नानक जयंती के अवसर पर जयपुर में सिख जत्थे नहीं पहुंचे. सिख धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक गुरु नानकदेवजी की जयंती के अवसर पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गुरुद्वारों में विशेष आयोजन नहीं किए जा रहे हैं. शहर के राजापार्क गुरुद्वारा, वैशालीनगर गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों में बड़े आयोजन नहीं होंगे, हालांकि प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
इस बार गुरुद्वारों में नहीं होंगे विशेष आयोजन

By

Published : Nov 29, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती सोमवार को है. कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व को रूप में मनाया जाएगा. ये पर्व सिख समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार कुछ खास आयोजन नहीं होंगे.

सिख धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक गुरुनानक जी की जयंती पर इस बार जत्थे भी जयपुर नहीं पहुंचे. हर बार प्रकाश पर्व पर देशभर के अलग-अलग जगहों से सिखों के जत्थे जयपुर पहुंचते थे. लेकिन कोविड-19 को देखते हुए सब कुछ रद्द हो गए. वहीं शहर के राजापार्क गुरुद्वारा, वैशालीनगर गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों में बड़े आयोजन नहीं होंगे, लेकिन सादगी पूर्वक प्रकाश पर्व को जरूर मनाया जाएगा.

पढ़ेंःराजस्थान : अब तक 3500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, लेकिन कम नहीं हुआ खाकी का मनोबल...

वहीं इस पर्व के उपलक्ष में सिख समाज के लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते दिखे. श्रद्धालु एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देने के बजाय हाथ जोकर बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही 'वाहे गुरु, वाहे गुरु' जपते हुए सीमित लोग ही प्रभात फेरी निकालेंगे और गुरुद्वारों में कीर्तन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details