जयपुर. सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती सोमवार को है. कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व को रूप में मनाया जाएगा. ये पर्व सिख समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार कुछ खास आयोजन नहीं होंगे.
सिख धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक गुरुनानक जी की जयंती पर इस बार जत्थे भी जयपुर नहीं पहुंचे. हर बार प्रकाश पर्व पर देशभर के अलग-अलग जगहों से सिखों के जत्थे जयपुर पहुंचते थे. लेकिन कोविड-19 को देखते हुए सब कुछ रद्द हो गए. वहीं शहर के राजापार्क गुरुद्वारा, वैशालीनगर गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों में बड़े आयोजन नहीं होंगे, लेकिन सादगी पूर्वक प्रकाश पर्व को जरूर मनाया जाएगा.