बूंदी.आरक्षण की मांग को लेकर जिले के टोपा गांव में गुर्जर समाज के लोग नेशनल हाईवे 140 डी पर जाम लगाकर बैठे हैं. प्रशासन ने मार्ग को जाम देखते हुए यातायात बंद कर दिया है. वही गुर्जर समाज के लोग देर रात्रि टेंट लगाकर हाईवे के बीचों बीच रात गुजार रहे हैं. समाज के लोग जहां डीजे की धुन पर नाच रहे हैं तो प्रदर्शनकारी युवा मौके पर खाने एवं चाय की चुस्की लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
गुर्जर आंदोलनः हाईवे संख्या 140 डी पर जाम लगाकर प्रदर्शन जारी, यात्री परेशान - बूंदी
आरक्षण की मांग को लेकर बूंदी जिले के टोपा गांव में गुर्जर समुदाय के लोग नेशनल हाईवे 140 डी पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![गुर्जर आंदोलनः हाईवे संख्या 140 डी पर जाम लगाकर प्रदर्शन जारी, यात्री परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2415714-517-d2cb9bb6-5948-420d-bb2f-195543d2526a.jpg)
नेशनल हाईवे 140 डी नैनवा - जयपुर को जोड़ता है. इस हाईवे से क्षेत्र के लोग शहर में आते-जाते हैं. गुर्जर समाज के लोगों ने इस हाईवे को झाड़ियां आदि रखकर बंद कर दिया है. टेंट लगाकर मौके पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि समाज के लोग एम्बुलेंस को जाने दे रहे है. प्रदर्शन में शांति बरत रहे हैं. हाईवे पर जाम लगाने के कारण परेशान हो रहे यात्री दूसरे रास्ते को अपनाकर सफर तय कर रहे हैं. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एडिशनल एसपी दशरथ सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे. जिले में गुर्जर समाज का आंदोलन शांति पूर्वक जारी है. सूत्रों के अनुसार समाज के लोग जेतपुर वाया बूंदी मार्ग को बंद करने की भी बात बोल रहे है. समाज के लोग का कहना है कि 5 प्रतिशत आरक्षण लेकर ही यहां से लेकर यहां से उठेंगे .