जयपुर. प्रदेश में कोरोना में संक्रमण के बीच एक बार फिर गुर्जर आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है. गुर्जर संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पांच दिन पहले सरकार पर समझौते की पालना नहीं करने का आरोप लगया है. इसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार हरकत में आा गई है. सरकार की ओर से गुर्जर संघर्ष समिति से वार्ता और समझौते को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक बुलाई गई है.
यह भी पढ़ें-ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?
बैठक में सब कमेटी में शामिल उर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ मुख्यसचिव डीबी गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. उधर गुर्जर संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन के अगुवा रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला सहित प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे.