जयपुर. प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में जीत को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अपने पक्ष में समीकरण बनाने में जुटी हैं. वही बीजेपी की नजर गुर्जर मतदाताओं पर है. राजसमंद और सहाड़ा में गुर्जर मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में भाजपा गुर्जर मतदाताओं को साधने की रणनीति में जुटी है.
पढ़ें:चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप
इधर सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की तो वही आज भाजपा मुख्यालय में कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचकर पूनिया का स्वागत किया. इस दौरान विजय बैंसला ने कहा कि पूरा गुर्जर समाज बीजेपी के साथ है. गुर्जर समाज प्रदेश में कमल खिलाने के लिए तैयार है, लेकिन पार्टी गुर्जर समाज का उपयोग करे.
गुर्जरों ने सतीश पूनिया का किया सम्मान वही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बैंसला ने पार्टी के लिए काम करने का आश्वासन दिया है और आगामी 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उनका सहयोग लिया जाएगा.