- कल आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया है बयान
- धौलपुर,सवाई माधोपुर व करौली के परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से 2 घण्टे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
- वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेकर पहुंचें
- गुर्जर आंदोलन के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक व कई जगह सड़क मार्ग है बाधित
गुर्जर आंदोलन : रेल और सड़क यातायात ठप, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा बड़ी चुनौती, IG ने जारी किए निर्देश - गुर्जर आंदोलन रेलवे ट्रैक जाम
12:48 November 05
भरतपुर आईजी संजीब नार्जरी का बयान
11:00 November 05
5वें दिन गुर्जर आंदोलन जारी
- जिलेभर में ट्रेन और इंटरनेट सेवा बाधित
- वहीं रोडवेज ने 10 बसों का संचालन किया शुरू
- जयपुर, अलवर, गन्नापुर सहित करौली रूटों पर चलाई बसें
- जैसे-जैसे यात्री भार मिलेगा, रोडवेज कर रहा और भी बसों को चलाने की तैयारी
- सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
10:40 November 05
अलवर से अपडेट
अलवर जिले में 9 नवंबर से गुर्जर समाज चक्का जाम करेगा. उससे पहले 8 नवंबर तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग करके लोगों को जागरूक किया जाएगा. उसके बाद एक साथ समाज के लोग मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
09:19 November 05
गुर्जर आंदोलन अपडेट
जयपुर/करौली/भरतपुर.आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की पटरी पर कब्जा जमाकर बैठे गुर्जर समाज के लोगों और सरकार के बीच चौथे दिन भी कोई सहमति नहीं बन पाई. सरकार का संदेश लेकर पहुंचे सीनियर आईएएस नीरज के. पवन ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला से बुधवार को दो दौर की वार्ता की. लेकिन, बैकलॉग के मुद्दे पर कर्नल सरकार को और अधिक समय देने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में दो दौर की वार्ता के बाद भी आंदोलन खत्म करने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.
याचिका पर सुनवाई रही अधूरी, अब 6 नवंबर को होगी सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट में गुर्जर आरक्षण मामले को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, लेकिन तकनीकी कारणों से सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. अब 6 नवंबर को आगे की सुनवाई होगी. जस्टिस संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते आगे नहीं बढ़ पाई. अब अगली सुनवाई में गुर्जर आरक्षण पर अंतरिम रोक लगाने के लिए बहस होगी.
मैं खुद भी चिंतित- बैंसला
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी चाहता हूं कि इसका हल निकले, सड़के जाम होने से मैं चिंतित हूं. बैंसला ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं, हमने कभी नहीं कहा कि बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी बस मांगें पूरी होनी चाहिए. हम सरकार के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करेंगे, लेकिन अब आगे समय देने का वक्त जा चुका है. बैंसला ने इंटरनेट बंद को लेकर कहा कि हम उपद्रव नहीं करेंगे. सरकार को इंटरनेट खोल देना चाहिए.
6 दिन से नेटबंदी
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिले में गुर्जर बाहुल्य तहसीलों में इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है. जिले के गुर्जर बाहुल्य तहसीलों में अब गुरुवार शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने यह आदेश जारी किए हैं. गुर्जर बाहुल्य तहसीलों में पिछले 6 दिन से इंटरनेट बंद है.
रेल और सड़क मार्ग प्रभावित
आंदोलन का राजस्थान रोडवेज पर भी असर देखने को मिल रहा है. कुछ मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन भी बंद किया गया है. जयपुर से दौसा ,भरतपुर, करौली, धौलपुर, हिंडौन और यूपी रूट की बसों का संचालन बंद किया गया है. जयपुर सिंधी कैंप से 250 बसों के संचालन को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा भरतपुर, करौली, धौलपुर और हिंडौन से आने वाली बसों का संचालन बंद हो गया है. यूपी राज्य के लखनऊ, कानपुर, फर्रुखाबाद बरेली और आगरा जाने वाली बसों के संचालन को बंद कर दिया गया है.