जयपुर. आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ चुका गुर्जर समाज का तीसरे दिन भी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा रहा. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने एक बार फिर साफ कह दिया है कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन को देखते हुए मंगलवार शाम को सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आईएएस नीरज के पवन पीलूपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और कर्नल बैंसला से वार्ता की. साथ ही आश्वासन दिया है कि कर्नल की जो भी असहमति है, उसे जल्द दूर किया जाएगा.
आंदोलन के तीसरे दिन भी गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर ही कब्जा जमाए रहे. दिनभर आंदोलन को लेकर रणनीति बनती रही. शाम को आंदोलनकारियों के बीच कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पहुंचे. उन्होंने समाज के लोगों से बातचीत करते हुए एक बार फिर साफ कह दिया कि मांग पूरी होने से पहले आंदोलन खत्म नहीं होगा. दो दिन के इंतजार के बाद तीसरे दिन शाम को सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे नीरज के पवन ने कर्नल बैंसला और उनके बेटे विजय बैंसला से वार्ता की.
पढ़ें-तीसरे दिन आंदोलन को शांत करने पहुंचे नीरज के. पवन, नौकरी के नियुक्ति पत्र लाने समेत दिए कई आश्वासन
इस दौरान नीरज के पवन ने सरकार की ओर से मानीगई मांगों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि समाज की इसके अलावा अन्य जो भी मांगें हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. सी कोई मांग या समस्या नहीं जिसका समाधान नहीं हो सके.
दूसरे गुट ने आंदोलन समाप्त करने की अपील की
गुर्जर आंदोलन शुरू होने से पहले सरकार से वार्ता करते हुए 14 बिंदुओं पर सहमति जता चुके समाज के दूसरे गुट ने कर्नल बैंसला से आंदोलन को समाप्त करने की अपील की. पीलूपुरा से 11 सदस्यीय दल कर्नल से वार्ता करने के लिए हिंडौन गया. लेकिन, उनके पहुंचने से पहले ही कर्नल बैंसला पीलूपुरा के लिए रवाना हो गए. इसलिए वार्ता नहीं हो पाई.