राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : कर्नल बैंसला से कलक्टर, एसपी की 20 मिनट हुई वार्ता, नहीं बनी सहमति - Gurjar reservation movement 2020

gurjar reservation movement 7th day live update
gurjar reservation movement 7th day live update

By

Published : Nov 7, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:45 PM IST

19:44 November 07

कर्नल बैंसला से कलक्टर, एसपी की 20 मिनट हुई वार्ता, नहीं बनी सहमति

  • 20 मिनट वार्ता के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पाई
  • कलक्टर, एसपी कर्नल बैंसला के आवास से निकलकर हुए रवाना

18:43 November 07

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बातचीत करने कलक्टर, एसपी एक बार फिर पहुंचे आवास पर

  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बातचीत करने के लिए एक बार फिर कलक्टर और एसपी पहुंचे  उनके आवास
  • बंद कमरे में कर्नल बैंसला से चल रही है वार्ता
  • गुर्जर आंदोलन को खत्म करने को लेकर चल रही है चर्चा

14:16 November 07

गुर्जर आंदोलन से जुड़ी खबर

  • दौसा सिकंदरा पहुंचे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
  • गुर्जर आंदोलन को लेकर कि समाज के लोगों से चर्चा
  • दौसा जिले  में आंदोलन शुरू करने को लेकर लोगों से की वार्ता
  • 9 नवंबर को समाज के लोगों के साथ बैठक कर किया जाएगा क्षेत्र में आंदोलन शुरू
  • नेशनल हाईवे या रेलवे ट्रैक जाम किया गया जाएगा दौसा में भी जल्द
  • बैंसला ने कहा रविवार को दौसा में गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

14:06 November 07

कर्नल किरोड़ी बैंसला का ऐलान

  • 9 नवंबर से आंदोलन का ऐलान
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दौसा से किया ऐलान
  • सिकंदरा के बावनपाड़ा में महापंचायत के बाद किया ऐलान
  • कहा- सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 9 नवंबर से करेंगे चक्काजाम

12:52 November 07

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला

  • सचिन पायलट ने कहा, गुर्जरों के साथ वार्ता हो रही है, शांतिपूर्ण तरीके से सब बातों का समाधान ढूंढा जा सकता है
  • जो-जो बातें हम लोगों ने कही है उन्हें पूरा करेंगे, उसमें किसी तरीके की आशंका नहीं होनी चाहिए
  • सरकार और बाकी लोग भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका समाधान होगा
  • वार्ता अभी जारी है जल्द ही शांतिपूर्वक तरीके से इसका समाधान होगा

12:32 November 07

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला

कर्नल किरोड़ी एसपी से मुलाकात के बाद
  • आज पटरी पर आ सकती है गुर्जरों और सरकार की वार्ता
  • मंत्री अशोक चांदना दोपहर 2 बजे बाद आएंगे पीलूपुरा
  • सरकार को 12 घंटे के अल्टीमेटम का समय हुआ पूरा
  • कर्नल किरोड़ी बैसला संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ हिंडौन से दौसा के सिकंदरा रवाना

11:54 November 07

कर्नल बैंसला करेंगे महापंचायत

  • कर्नल बैंसला सिकंदरा दौसा के लिए रवाना
  • गुर्जर समाज की महापंचायत में लेंगे हिस्सा
  • आंदोलन को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
  • आंदोलन को किया जा सकता है उग्र
  • दूसरी ओर करौली जिले में रेल और नेट सेवा 7वें दिन भी रही बंद

10:48 November 07

गुर्जर आंदोलन अपडेट

गुर्जर आंदोलन : पीलूपुरा से ताजा तस्वीरें
  • करौली कलेक्टर एसपी की कर्नल बैंसला के साथ आवास पर वार्ता
  • सरकारी स्तर पर लिया फीडबैक
  • जाना अगर मंत्री आए वार्ता करने तो क्या रहेगा रवैया, किन-किन मुद्दों पर होगी वार्ता

09:44 November 07

कर्नल बैंसला से कलक्टर, एसपी की 20 मिनट हुई वार्ता, नहीं बनी सहमति

गुर्जर आंदोलन : पीलूपुरा से ताजा तस्वीरें
  • गुर्जर आंदोलन मामला गुर्जर आंदोलन का सातवां दिन
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की सरकार को 12 घंटे की चेतावनी के बाद आज आंदोलन में आ सकता है नया मोड़
  • सरकार की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में किसी मंत्री के पीलूपुरा पहुंचने की है संभावना
  • पीलूकापुरा में सरकार और गुर्जर समाज के बीच आज सकारात्मक बात होने की संभावना
  • समाज और सरकार के बीच सहमति बनने पर आज हो सकता है आंदोलन का पटाक्षेप

जयपुर/करौली/भरतपुर.गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 6वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इस बीच शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और समाज के लोगों के संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 12 घंटे में गहलोत सरकार के मंत्री या कोई प्रतिनिधि पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर आकर मिले, साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 12 घंटों के बाद आंदोलन तेज होगा.

पढ़ें गुर्जर आंदोलन के 6वें दिन का घटनाक्रम

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details