जयपुर. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की गुरुवार की दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि किरोड़ी सिंह बैंसला को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. बैंसला में पोस्ट कोविड से जुड़ी समस्या भी देखने को मिल रही है.
प्रदेश में हुए गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में किया गया था. ऐसे में बैंसला कोविड-19 संक्रमण से तो मुक्त हो गए, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में गुरुवार को उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है.