जयपुर.कांग्रेस के सोशल मीडिया पर शुरू हुए 'स्पीक अप इंडिया अभियान' पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कटारिया ने कांग्रेस और उनके नेताओं के लिए कहा है कि स्वयं कुछ करते नहीं हमेशा दिल्ली से मांगते हैं, ये उचित नहीं. वही प्रदेश में अभियान का आगाज करने वाले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में उपमुख्यमंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को नहीं कह सकते कि प्रदेश सरकार अपनी जेब से भी जनता के लिए कुछ करें. बस सब कुछ केंद्र से मांगते हैं, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कटारिया ने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने खजाने से प्रदेश की जनता के लिए क्या कुछ किया है उसका भी हिसाब देना चाहिए. कटारिया के अनुसार अभियान में पायलट और कांग्रेस नेता इनकम टैक्स के दायरे से बाहर वाले परिवारों के लिए 10 हजार केंद्र सरकार की ओर से दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं मनरेगा में काम के 100 दिनों को बढ़ाकर 200 दिन करने की भी उनकी मांग है.
सिर्फ वादे किए, निभाया कभी नहींः
कटारिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता सरकार बनाने से पहले वादा किया था कि हर परिवार के खाते में 7500 रुपए डाले जाएंगे. लेकिन आज तक एक पैसा किसी के भी खातों में नहीं डाला गया. जबकि कर्नाटक सहित कई सरकारों ने यह काम कर डाला. कटारिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता केवल केंद्र से मांगने का काम करते हैं, अपने स्तर पर कुछ नहीं करते. कटारिया के अनुसार केंद्र सरकार ने तो आपदा के समय 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज जारी किया है जो देश के सभी राज्यों के लिए है.