राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: गुलाबचंद कटारिया का सीएम को पत्र, सीबीआई जांच कराने की मांग - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को राजगढ़ एसएचओ सुसाइड मामले में सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. कटारिया ने सीएम से मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

राजगढ़ SHO सुसाइड मामला, Gulabchand Kataria
गुलाबचंद कटारिया

By

Published : May 24, 2020, 6:31 PM IST

जयपुर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी सीबी से कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अब पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

गुलाबचंद कटारिया ने की सीबीआई जांच कराने की मांग

बता दें, कि मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में गुलाब चंद कटारिया ने लिखा कि जिन दबाव के कारण अपमानित होने से एक योग्य ईमानदार और जनता के प्रति जागरूक और समर्पित पुलिस अधिकारी को विभाग ने खो दिया उसी आत्महत्या के बाद राजगढ़ थाने के पूरे स्टाफ ने अपना सामूहिक स्थानांतरण करने का आग्रह किया है.

कटारिया का सीएम को पत्र

कटारिया के अनुसार इसका मूल कारण विधायक द्वारा उनके क्षेत्र में आने वाले दबाव और न्याय पूर्ण कार्य करने में बाद आ रही है और यह सामूहिक स्थानांतरण के आग ने पत्र से स्पष्ट भी होता है. कटारिया के अनुसार इस पूरे मामले की जांच सीआईडी सीबी से संभव नहीं होगी और ना ही उसमें निष्पक्षता आ पाएगी.

पढ़ेंःसरकार तन-मन-धन से SHO विष्णु दत्त विश्नोई के परिवार के साथ है: मंत्री खाचरियावास

ऐसे में यदि सरकार मृतक की आत्मा को न्याय दिलाना चाहती है और राजस्थान पुलिस के टूटे हुए मनोबल को बढ़ाना चाहती है तो इस घटनाक्रम की जांच तुरंत प्रभाव से सीबीआई को दे देना चाहिए. कटारिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश की पुलिस को न्याय दिलाने के लिए वह इस घटनाक्रम की जांच सीबीआई को सौंप दें. गौरतलब है कि शनिवार को चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details