जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनूप मंडल सदस्यों की ओर से जैन धर्म के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार और मंडल की जैन समाज के खिलाफ गतिविधियों की जांच करवाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
नेता प्रतिपक्ष कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने अपने पत्र में लिखा कि अनूप मंडल एक जैन विरोधी संगठन है, जो राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अशिक्षित गरीब और पिछड़ी जाति के लोगों में जैन धर्म जैन साधु और साध्वियों के खिलाफ दुष्प्रचार का जहर घोलने का काम कर रहा है.
भगवान महावीर के जिन सिद्धांतों को जैन अनुयायी मानते हैं, उसका पहला संदेश 'जीओ और जीने दो हैं. जैन धर्म अहिंसा का पुजारी हैं. सभी धर्मों का सार उनके णर्मोकार महामंत्र में समाहित हैं. इस समाज ने कभी किसी व्यक्ति की आराधना नहीं की है. ऐसे समाज को अनूप मंडल जिसकी पैदाइशी मात्र 100 साल के लगभग हैं, वह कैसे जैन दर्शन और सिद्धांतों के बारे में अपशब्दों से आलोचना और वैमनस्यता फैला सकता है.
यह भी पढ़ें.विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने दौसा पहुंचे पायलट, मीडिया से बनाई दूरी
अनूप मंडल के सदस्य पर जैन साधुओं पर हमला करने का आरोप
कटारिया ने लिखा कि मंडल के सदस्य जैन साधुओं पर हमला करते हैं. उनकी चोटों से कई साधु दिवगंत भी हुए हैं. सड़क पर पैदल विहार करने वाले साधुओं को सड़क दुर्घटना से चोट पहुंचाई है, जिससे कई साधु अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं.