राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कटारिया ने लिखा DGP को पत्र, BJP प्रवक्ता की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं करने पर जताई नाराजगी - जयपुर न्यूज

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. अब इस मामले में गुलाबचंद कटारिया ने DGP को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, Rajasthan news
गुलाबचंद कटारिया ने DGP को लिखा पत्र

By

Published : Jul 20, 2020, 3:05 PM IST

जयपुर.BJP प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में कांग्रेस नेता महेश जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इस मामले में अशोक नगर थाना पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने DGP भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है.

कटारिया का लिखा पत्र

पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पत्र के जरिए भारद्वाज की ओर से 17 जुलाई को अशोक नगर थाने में दी गई परिवेदना की ओर ध्यान आकर्षित किया है. इस परिवेदना में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के विरुद्ध गलत रूप से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर BJP को राजद्रोह मामले में फंसा देने की बात कही गई है.

पत्र में कहा गया है कि इस कृत्य द्वारा आमजन की निजता को भंग करने और भारतीय तार अधिनियम का उल्लंघन करते हुए संघीय अपराध किया गया है. इसी मामले में FIR दर्ज नहीं करने पर गुलाबचंद कटारिया ने नाराजगी जताई है.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री शेखावत को SOG का नोटिस...विश्वेंद्र सिंह को लेकर सामने आ रही ये सूचना

कटारिया ने पत्र में लिखा कि इस संबंध में रिपोर्ट भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने थाने में दे दी लेकिन पुलिस ने अब तक इस FIR दर्ज नहीं की है और ना ही कोई कार्रवाई की गई. मेरा अनुरोध है कि आप FIR दर्ज करवाने के आदेश देते हुए कानूनी कार्रवाई करवाने का कष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details