जयपुर.कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए.
कटारिया ने कहा कि सोनिया गांधी और अशोक गहलोत केवल राजनीतिक रूप से बयानबाजी करके केंद्र सरकार पर आरोप लगाते है. जबकि नरेंद्र मोदी ने समय रहते देश में लॉकडाउन करने का, जो कदम उठाया वो मानवता को बचाने वाला कदम था. वरना हमारा देश भी इटली बन जाता.
कटारिया ने ये पलटवार सोनिया गांधी के उस बयान पर दिया है. जिसमें सोनिया गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना पूर्व तैयारी के लॉकडाउन जैसा कदम उठा दिया. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने समय-समय पर प्रभावित कदम उठाकर देश के लोगों की जीवन की रक्षा की, वरना 130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी सीमित संख्या में मरीज नहीं आते. जबकि इटली में मरीजों की संख्या भारत से कई गुना अधिक है.