राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री रघु शर्मा अपनी पीठ थपथपाना करें बंद और रामगंज में सैंपलिंग पर ध्यान दें: गुलाबचंद कटारिया

कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट रामगंज में रैंडम सैंपलिंग घटाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार और चिकित्सा मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार और चिकित्सा मंत्री अपनी पीठ थपथपाना बंद करें और रामगंज में सैंपलिंग बढ़ाने का काम तेज करें. कटारिया ने कहा की राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही बढ़ जाए. लेकिन, इन इलाकों में सैंपल लेकर जांच का काम नहीं रोकना चाहिए.

Gulabchand Kataria, राजस्थान में कोविड-19
गुलाबचंद कटारिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर साधा निशाना

By

Published : Apr 29, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर.राजधानीमें कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट रामगंज में रैंडम सैंपलिंग घटाने के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में प्रदेश सरकार और चिकित्सा मंत्री पर निशाना साधते हुए नसीहत दी है कि सरकार और चिकित्सा मंत्री अपनी पीठ थपथपाना छोड़ें और रामगंज में सैंपलिंग बढ़ाने का काम तेज करें.

मंत्री रघु शर्मा अपनी पीठ थपथपाना करें बंद- गुलाबचंद कटारिया
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मीडिया में लगातार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं. लेकिन, जिस तरह रामगंज इलाके में पिछले 5 दिनों में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेना ही लगभग बंद कर दिया गया है, उसका परिणाम आने वाले दिनों में काफी गंभीर हो सकता है. कटारिया के अनुसार कोरोना से जंग जीतने के लिए जरूरी है कि उन केंद्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जाए, जहां इसके संक्रमण की संभावना ज्यादा है.

पढ़ें:सरकारी राशन की दुकानों पर मिल सकेगा रोजमर्रा का सामान, ऑनलाइन नंबर जारी- खाद्य मंत्री

कटारिया ने कहा की राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भले ही बढ़ जाए. लेकिन, इन इलाकों में सैंपल लेकर जांच का काम नहीं रोकना चाहिए. जांच में जितने नए रोगी सामने आएंगे, उनका उपचार संभव हो पाएगा और वहां संक्रमण रोकने में भी मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि कोरोना का एपिक सेंटर बने रामगंज में सैंपल कम होने पर प्रमुख सचिव ऊर्जा और जयपुर के नोडल अफसर बनाए गए अजिताभ शर्मा ने भी मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि रामगंज में पहले की तर्ज पर ही फील्ड में रैंडम सैंपलिंग की जाए और ऐसा नहीं होने पर भविष्य में यहां खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details