राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NSUI के बेरोजगारी दिवस मनाने पर कटारिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस और उसके संगठन अब केवल नाटकबाजी कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को NSUI की ओर से राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया. नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस और उसके संगठन अब केवल नाटकबाजी कर रहे हैं.

Gulabchand Kataria accused of Congress,  NSUI Unemployment Day
गुलाबचंद कटारिया का पलटवार

By

Published : Sep 17, 2020, 8:35 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को कांग्रेस का छात्र संगठन माने जाने वाला एनएसयूआई राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस मामले में कांग्रेस और एनएसयूआई पर तीखा कटाक्ष किया है. कटारिया ने कहा कि 50 सालों तक देश में राज करने वाले कांग्रेस और उसके संगठन अब केवल नाटक बाजी कर रहे हैं.

गुलाबचंद कटारिया का पलटवार

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने एनएसयूआई के कांग्रेस नेताओं को चेतावनी भी दी कि यदि हिम्मत है तो सार्वजनिक मंच पर आकर इस मामले में बहस कर ले. कांग्रेस के नेता और छात्र अपनी बात जनता के बीच रखें और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को क्या दिया यह बात रखेंगे, पता चल जाएगा जनता किसकी कितनी तारीफ करती है.

पढ़ें-शहर भाजपा का सेल्फी विद मोदी कार्यक्रमः वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के होर्डिंग के साथ ली सेल्फी

कटारिया ने कहा कि कोई अच्छी बात कांग्रेस और उसके संगठनों को अच्छी लगती ही नहीं है. कटारिया ने कहा कि 50 साल तक कांग्रेस ने देश में राज किया और इस देश को लूटने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी को खड़ा किया. कटारिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 50 साल राज करने के साथ ही सरकारी माल को लूट कर अपनी संपत्ति बनाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details