जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरोपों के जवाब में हाल ही में आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मध्यावधि चुनाव से जुड़े बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने फिर कहा है कि प्रदेश सरकार 5 साल नहीं चलेगी. कटारिया ने कहा कि विस्फोट तब होगा जब गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जो सरकार को ले डूबेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने कांग्रेस के धरने को भी झेप मिटाने का एक जरिया बताया, जिसमें प्रदेश सरकार के मुखिया की मौजदूगी में कोरोना गाइडलाइन तोड़े जाने का आरोप लगाया.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब लोकसभा में कृषि बिल पास हो रहा था तो कांग्रेस चुप थी और जब यह बिल राष्ट्रपति की मोहर लगने के बाद कानून बन गया तो सहानुभूति बटोरने के लिए कांग्रेस के नेता ढोंग कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कोरोना के बीच जिस प्रकार का व्यवहार राजस्थान सरकार के मुखिया का है तो फिर वह प्रदेश की जनता और पार्टी को क्या शिक्षा देंगे यह सोचने की बात है.
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
कटारिया ने यह भी कहा कि अलवर में हमारी पार्टी के महामंत्री भूपेंद्र यादव किसान चौपाल लगाते हैं तो भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती है और यहां सरकार ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में धरना दे रही है यह कहां तक उचित है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल उसी विधेयक पर अपनी मुहर लगा सकते हैं जो कानूनी रूप से सही हो, ऐसे में राजस्थान विधानसभा में पारित किए गए केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ विधेयक कानून रूप से सही हो यह जरूरी नहीं.
डिनर पर बुलाओ या कोहनी पर गुड़ लगाओ, आदमी के मुंह तक नहीं पहुंचेगा तो विस्फोट होगा