राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव के नतीजों पर बोले कटारिया, कहा- कांग्रेस अभिमान ना करे, जनता ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी है

प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने दिवंगत विधायकों के परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति दिखाई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उपचुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि जनता ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस को किसी प्रकार के अभिमान करने की जरूरत नहीं है.

Rajasthan News,  Rajasthan assembly by-election results
उपचुनाव के नतीजों पर बोले कटारिया

By

Published : May 2, 2021, 3:52 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी और सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने जीत दर्ज की है. हालांकि, इस परिणाम को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया दिवंगत विधायकों को जनता की श्रद्धांजलि करार देते हैं. कटारिया कांग्रेस को इन परिणामों के बाद किसी प्रकार का अभिमान ना करने की सलाह भी देते हैं.

उपचुनाव के नतीजों पर बोले कटारिया

पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव 2021: राजसमंद में भाजपा ने बचाया अपना गढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी की जीत

उपचुनाव परिणाम को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि तीनों दिवंगत विधायकों ने अपने क्षेत्र में जो काम किया था उसके बदले वहां की जनता ने इन दिवंगत नेताओं के परिजनों को आशीर्वाद देकर क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है. कटारिया ने कहा कि यदि कांग्रेस यह दावा करें कि 2 सीटें प्रदेश सरकार के कामकाज के कारण कांग्रेस ने जीती है तो वह गलत होगा. इस मामले में कांग्रेस को किसी प्रकार के अभिमान करने की भी जरूरत नहीं है. वहीं, कटारिया ने इस उपचुनाव में जिन कार्यकर्ताओं ने काम किया उनकी मेहनत के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया.

पूनिया ने दी बधाई

पूनिया ने ट्वीट कर दी माहेश्वरी को बधाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट कर राजसमंद से विजयी हुई भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आशा है आप आमजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करते हुए राजसमंद के विकास के रथ को आगे बढ़ाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details