जयपुर. कोरोना से निपटने के लिए निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल करने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आपत्ति जताई है. कटारिया का कहना है कि भले ही निलंबित पुलिसकर्मियों से पुलिस महानिदेशक सेवाएं लें, लेकिन इन्हें बिना जांच किए मुक्त करना सरासर गलत होगा.
वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे हालात के बीच निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल कर ड्यूटी पर लगाने संबंधी सरकारी निर्णय पर पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. कटारिया के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव रोकथाम के दौरान सरकार भले ही निलंबित पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं लेने के लिए इनका उपयोग कर ले, लेकिन यदि इसके पीछे पूर्व में जो अपराध इन पुलिसकर्मियों ने किए हैं, उसे बिना जांच किए मुक्त करने की मंशा है तो फिर वो गलत होगा.