जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे होने की स्थिति में राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री को लेकर कशमकश जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि (kataria on cm face in Rajasthan) कांग्रेस मुख्यमंत्री का भले ही चेहरा बदल ले, लेकिन आगे कांग्रेस की सरकार राजस्थान में नहीं बनेगी. वहीं भाजपा में अगले चुनाव के चेहरों की दौड़ में कटारिया ने खुद को भी शामिल बताया है.
कटारिया ने यह बयान शुक्रवार रात विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया. कटारिया ने कहा कांग्रेस में मुख्यमंत्री का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह भले ही चर्चा का विषय हो, लेकिन हम मानते हैं कि यह चेहरा नहीं बल्कि टोपी होगी. इसे किसी ना किसी के सिर पर पहनाई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा मौजूदा सरकार में चाहे मुख्यमंत्री का चेहरा बदलें या कुछ ओर, लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी.
गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान पढ़ें.गहलोत का एलान, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए करूंगा नामांकन
नेता प्रतिपक्ष हूं तो क्या मेरा चेहरा नहींःवही जब बीजेपी में अगले चुनाव को लेकर चेहरे की बात कटारिया से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा में हम चेहरे हैं. जब उनसे पूछा क्या आप भी अगले चेहरे में शामिल है तो उन्होंने कहा हमारे चेहरे में क्या खराबी है, नेता प्रतिपक्ष हूं तो क्या चेहरा नहीं हूं. हालांकि फिर कटारिया ने कहा पार्टी मुझे जो काम और जिम्मेदारी पार्टी सौपेगी उसे हंसते-हंसते निभाऊंगा.
पढ़ें.राजस्थान से गहलोत की विदाई तय, माना- सीएम पद छोड़ना पड़ेगा
नहीं आएगी कांग्रेस की सरकारःवहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर व्यंगात्मक कटाक्ष किया. भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृतित्व और व्यक्तित्व के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नमो प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में चाहे जितने भी चेहरे जो ना बदल ले. लेकिन, राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार भविष्य में कभी नहीं (Gulabchand kataria on congress government) आने वाली. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा राजे समर्थक माने जाने वाले अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी भी नजर आए.