जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे का पटाक्षेप हो ही गया. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके खेमे के सभी विधायक शामिल हुए. बैठक की जो फोटो सामने आई, उसे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बनावटी, मिलाप और नकली प्रसन्नता जाहिर करने का फोटो करार दिया.
'अब जनता सब कुछ समझ चुकी है' कटारिया ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार से यह भी पूछा है कि जब यही करना था तो यह नाटक शुरू ही क्यों किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 1 महीने में विभिन्न समस्याओं का जो कष्ट झेला है, वह इतिहास में अंकित रहेगा. साथ ही राजनेता अपने पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए किस सीमा तक जा सकते हैं और लोकतंत्र का मजाक बनाते हैं, यह संपूर्ण देश और राजस्थान याद रखेगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक पढ़ें-विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- 19 विधायकों के बिना भी पास कर लेते फ्लोर टेस्ट, लेकिन...
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में 56 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कई लोगों की मौत भी हो गई, लेकिन सरकार होटलों में कैद रही. कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी सवाल किया कि आप कांग्रेस की आंतरिक कलह का इल्जाम भाजपा पर लगाते रहे और विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर भी कई बयान दिए, लेकिन अब जब आपके विधायक आपके पास आ गए हैं तो इसका भी खुलासा करें कि आखिर आपके लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई थी.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर जनता को बरगलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. लेकिन अब जनता सब कुछ समझ चुकी है.