जयपुर.भारतीय जनता पार्टी में 75 साल की उम्र पार कर चुके कई बड़े नेताओं को पार्टी ने मार्गदर्शक मंडल में जगह दे दी. जो नेता हाल ही में 75 की उम्र पार किए है, उनको लेकर भी पार्टी के भीतर ही उनके विरोधी सक्रिय राजनीति से उनकी विदाई की चर्चाओं को बल दे रहे है. प्रदेश में ऐसे ही नेताओं में शामिल है दिग्गज भाजपा नेता और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया. उम्र के इस पड़ाव में भी कटारिया काम और सक्रियता के मामले में युवा नेताओं को चुनौती देने से नहीं चूकते तो वहीं खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताते हुए पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह पार्टी के हर आदेश को ताउम्र मानने की भी बात कहते है. ईटीवी भारत ने इन्ही चर्चाओं के बीच कटारिया से की खास बातचीत.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि उनकी उम्र भले ही 75 के पार हो गई, लेकिन आज भी वह जिस सक्रियता से पार्टी का काम करते हैं, उतना तथाकथित युवा भी नहीं कर सकते. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पार्टी में उन नेताओं की तरफ भी इशारा किया कि जो राजनीति में सक्रिय जरूर है, लेकिन उन्हें गाड़ी में बैठाने और उतारने के लिए भी सहारे की आवश्यकता होती है. कटारिया ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति कर रहे हैं उनकी तुलना में तो मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लगातार काम कर सकता हूं.