राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने के सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष, जब सरकार ही ढीली तो मैं क्या करूं - वसुंधरा राजे का बंगला

पूर्व मुख्यमंत्री की सुविधाओं को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बंगले को खाली कराने के सवाल पर गुलाबचंद कटारिया ने सरकार को ही ढीला बता दिया.

Gulabchand kataria latest news, गुलाबचंद कटारिया की खबर

By

Published : Sep 10, 2019, 4:35 PM IST

जयपुर.हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन बंगले सहित दी जाने वाली सुविधाओं को खत्म करने का निर्णय दिया जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कई बड़े नेताओं के बयान भी आए लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के अब तक इसकी पालना नहीं हुई. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान सामने आया है.

पूर्व मुख्यमंत्री की सुविधाओं को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बंगले खाली कराने से जुड़ा सवाल पर कटारिया ने कहा की कोर्ट के फैसले का सम्मान करना हम सबका दायित्व है अब यदि सरकार ही ढीली पड़ रही है तो मैं क्या कर सकता हूं.

पढ़ेंः अजीब मर्डर मिस्ट्री, बुआ के बेटे को मारा ताकि पत्नी की हत्या का मढ़ सके दोष

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से हुए रूबरू-
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाब चंद कटारिया के अनुसार कानून के तहत कोर्ट के फैसले का मान सम्मान करना हम सबका दायित्व और जिम्मेदारी है . उनके अनुसार कानून से यदि रिलीफ लेना है तो उस रास्ते पर जाएं कोर्ट के फैसले का सम्मान तो करना ही चाहिए.

पढ़ेंः कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर

जब उनसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगले को खाली करवाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने सरकार को ही ढीला बता दिया. अब भाजपा नेताओं के बीच कटारिया का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details