राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिशाहीन और आधारहीन है प्रदेश का बजट : कटारिया - rajasthan goverment news 2020

कांग्रेस और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदेश के बजट को जहां राजस्थान के विकास में मील का पत्थर बता रहे हैं. वहीं भाजपा विधायक इसे दिशाहीन और आधारहीन बजट करार दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूदा बजट को दिशाहीन और प्रदेश की जनता की कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाला बजट करार दिया है.

jaipur news  budget 2020 news  rajasthan goverment news 2020  budget is directionless and baseless
दिशाहीन और आधारहीन है प्रदेश का बजट...

By

Published : Feb 20, 2020, 5:53 PM IST

जयपुर.विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा है, जब कोई बजट बिना दिशा और आधार के ही पेश कर दिया गया हो. कटारिया के अनुसार बजट में निरोगी राजस्थान पर महज 600 करोड़ खर्च किए गए. जबकि हमारी सरकार ने भामाशाह योजना में 1200 से 1600 करोड़ तक का प्रावधान किया था.

दिशाहीन और आधारहीन है प्रदेश का बजट...

इसी में महज 600 करोड़ रुपए से निरोगी राजस्थान कैसे हो सकता है. वहीं किसान के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने सम्मान की बात तो कही. लेकिन वे भूल गए कि आज भी 14 सौ करोड़ रुपए रवि और खरीफ की फसल के बीमा के पेंडिंग ही हैं और मौजूदा बजट में उसका कोई प्रावधान भी नहीं किया गया. वहीं किसानों को दिन में भी बिजली देने की बात कही. लेकिन साथ ही व्यवस्था होगी अब 3 साल में कब होगी, इसकी तारीख नहीं बताई गई.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान बजट 2020ः सत्ता पक्ष ने बताया ''ऐतिहासिक'', विपक्ष ने कहा, ''खोदा पहाड़,निकली चुहिया''

कटारिया ने कहा कि शिक्षा विभाग में नए स्कूल एक कॉलेज के नाम पर कुछ नहीं मिला. वहीं केंद्र सरकार की हर घर में साल 2022 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना के नाम पर प्रदेश सरकार वाह-वाह ले रही है. कटारिया के अनुसार बजट में सड़क तंत्र के लिए महज चार सौ करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

जबकि हमारी पिछली सरकार ही सड़क नवीनीकरण कीमत पर 8 से 10 हजार करोड़ तक का प्रावधान रखती थी. कटारिया ने कहा मैंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार दिशाहीन बजट देखा है, जिसमें किसी भी वर्ग का ध्यान नहीं रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details