जयपुर.विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा है, जब कोई बजट बिना दिशा और आधार के ही पेश कर दिया गया हो. कटारिया के अनुसार बजट में निरोगी राजस्थान पर महज 600 करोड़ खर्च किए गए. जबकि हमारी सरकार ने भामाशाह योजना में 1200 से 1600 करोड़ तक का प्रावधान किया था.
इसी में महज 600 करोड़ रुपए से निरोगी राजस्थान कैसे हो सकता है. वहीं किसान के लिए बजट में मुख्यमंत्री ने सम्मान की बात तो कही. लेकिन वे भूल गए कि आज भी 14 सौ करोड़ रुपए रवि और खरीफ की फसल के बीमा के पेंडिंग ही हैं और मौजूदा बजट में उसका कोई प्रावधान भी नहीं किया गया. वहीं किसानों को दिन में भी बिजली देने की बात कही. लेकिन साथ ही व्यवस्था होगी अब 3 साल में कब होगी, इसकी तारीख नहीं बताई गई.