जयपुर.कांग्रेस के कथित टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ बजाज नगर थाने में दी गई शिकायत के मामले में सियासत गरमा गई है. अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि देश और प्रधानमंत्री को बदनाम करने के कांग्रेस के टूल किट का खुलासा होने के बाद अब कांग्रेस नेता अपनी झेप मिटाने के लिए पुलिस थाने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस चाहे थाने जाए या कोर्ट जनता सब समझ चुकी है जनता ही कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि देश और प्रदेश में 50 से 70 साल तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस ने ना तो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया और ना ही बुनियादी विकास के लिए मजबूती से प्रयास किया.