जयपुर. प्रदेश में पुराने हिंदी माध्यम स्कूल के भवन में ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों संचालन और हिंदी माध्यम (Hindi Vs English Medium) में पढ़ने वाले बच्चों को आसपास के अन्य स्कूलों में भेजने के निर्णय पर सियासत तेज हो गई है (English Medium Schools In Rajasthan). अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे वरना अभिभावकों का गुस्सा जन आंदोलन में तब्दील हो जाएगा.
गुलाबचंद कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा (Kataria On English Medium) कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2022-23 में गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा कर स्वीकृति जारी की थी. इसे लेकर मई में एक स्पष्टीकरण भी दिया था. जिसमें यह साफ तौर पर उल्लेख था कि जहां स्कूल भवन उपलब्ध है उसमें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित किए जा सकते हैं. दोनों स्कूल अलग-अलग चल सकते हैं लेकिन जहां जगह काम है वहां अंग्रेजी माध्यम का स्कूल सुबह चले और दोपहर में हिंदी माध्यम का स्कूल चले.