जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा पर लग रहे आरोपों पर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सफाई दी है. कटारिया ने कहा कि हमारी संख्या राज पलटने वाली नहीं है. इसके बावजूद पता नहीं हम पर क्यों संदेह किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार राज्यपाल ने जिन बिंदुओं पर सरकार से जवाब मांगा था, वह अब तक सरकार ने नहीं दिया है, लेकिन दो बार कैबिनेट बैठक करके 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव जरूर तैयार कर लिया.
कटारिया ने कहा कांग्रेस के आरोपों का कोई आधार नहीं है गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाए जाना या नहीं बुलाए जाना, इसका फैसला तो राज्यपाल कलराज मिश्र की करेंगे. प्रदेश सरकार ने दो-दो कैबिनेट की बैठक कर ली. इसके बावजूद उसके उन 6 बिंदुओं का जवाब अब तक तैयार नहीं कर पाए, जो राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से पूछा था. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सरकार को चाहिए कि राज्यपाल ने जिन बिंदुओं पर जवाब मांगा है, मुख्यमंत्री जवाब तो कम से कम राजभवन को दें.
यह भी पढ़ें.राजस्थान सियासी उठापटक के बीच भाजपा के इन कद्दावर नेताओं की चुप्पी पर अब चर्चा आम....
वहीं गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार के आरोप कांग्रेस BJP पर लगा रही है, उसका कोई आधार नहीं है क्योंकि BJP के पास राज पलटने वाली संख्या है ही, नहीं फिर भी पता नहीं क्यों हम पर संदेह किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा अभी तो यह पूरा मामला कांग्रेस की आपसी फूट के चलते कोर्ट में अटका हुआ है, जब वहां से कुछ क्लियर होगा, तब जाकर कुछ बात बनेगी.