जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच जारी किए गए पायलट कैंप के 19 विधायकों को नोटिस मामले में सियासत गर्म है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए नोटिस को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा सचिवालय के क्षेत्र अधिकार से बाहर का मामला बताया है. कटारिया ने कहा कि नियम अनुसार विधानसभा सचिवालय मौजूद स्थिति में विधायकों को नोटिस जारी कर ही नहीं सकता.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि यदि विधानसभा सत्र चल रहा होता और विधानसभा की कार्रवाई के दौरान इस प्रकार का मामला होता तब जरूर विधानसभा सचिवालय को पार्टी की शिकायत पर इस प्रकार के नोटिस जारी करने का अधिकार था, लेकिन वर्तमान स्थिति में दिए गए नोटिस नियमों के अनुसार मान्य नहीं हैं. कटारिया ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी की बैठक में कौन विधायक आया, कौन नहीं इस आधार पर विधानसभा सचिवालय नोटिस जारी नहीं कर सकता.