जयपुर.छोटी सादड़ी के एक गांव में पिछले दिनों सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में मंत्री की ओर से आए बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अब चोटिल हुए पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है.
पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कटारिया के अनुसार सहकारिता मंत्री बयान देते हैं कि ये पुलिसकर्मी शराब पीकर कहीं गिर गए, जिससे उन्हें चोटें लगी है. लेकिन छोटी सादड़ी में पुलिसकर्मियों की ओर से जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें साफ तौर पर उल्लेख है कि मंत्री की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट हुई.
पढ़ें-दूसरे राज्यों में फंसे हैं 19 लाख राजस्थानी, सांसद-विधायक ही बताएं पहले किसे लाएं : CM गहलोत
ऐसे में यदि मंत्री का बयान सच्चा है तो फिर सरकार पुलिसकर्मियों के मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक करे. जिससे ये स्पष्ट हो जाएगा कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई है, या फिर शराब के नशे में गिरने से उन्हें चोट लगी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कथित रूप से मंत्री की मौजूदगी में उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी.
जिसके बाद प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के नेताओं ने इस मामले में सहकारिता मंत्री को घेरा और सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. अब कटारिया इस मामले में दर्ज हुई FIR के आधार पर वापस आरोप लगा रहे हैं और आरोपों की सच्चाई में सरकार से चोटिल पुलिसकर्मियों की मेडिकल रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.